विद्यार्थियों को सेना में भर्ती होने के सिखाए गुर

Spread the love

जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय कोटद्वार में कैरियर काउंसलिंग का आयोजन किया गया। जिसमें विद्यार्थियों को सेना में भर्ती होने के लिए प्रेरित किया गया। साथ ही सेना भर्ती के गुर भी सिखाए गए। कहा कि युवाओं को जानकारी अधिक से अधिक युवाओं तक पहुंचानी चाहिए।
सोमवार को आयोजित कार्यशाला में महाविद्यालय के विद्यार्थियों ने प्रतिभाग किया। मुख्य वक्ता कर्नल रंजीत सिंह पंवार ने रक्षा सेवाओं में प्रतिभाग करते के विषय में विस्तार से जानकारी दी। कहा कि देश की सुरक्षा में सेना का बहुत बड़ा योगदान है। सेना में सेवा का अर्थ देश सेवा है, क्योंकि देश सेवा प्रत्येक भारतवासी का कर्तव्य है। कहा कि सेना की नौकरी, शारीरिक व मानसिक दृढ़ता का परिचायक है। साथ ही एनडीए, आईएमए, ओटीए, अग्निवीर आदि में प्रवेश के लिए आवश्यक शैक्षणिक योग्यता के विषय में विस्तार से जानकारी दी। छात्र-छात्राएं अपनी अभिलाषा व योग्यता के अनुसार 27 वर्ष तक रक्षा सेवाओं में प्रतिभाग कर सकते हैं। कहा कि देश की रक्षा व शांति बनाए रखने हेतु हमें सदैव तत्पर रहना चाहिए। कार्यशाला के दौरान उन्होंने एनसीसी, एनएसएस व रोवर्स-रेंजर्स के विद्यार्थियों के साथ ही अन्य छात्र-छात्राओं के प्रश्नों का भी जवाब दिया। कैरियर काउंसलिग एंड प्लेसमेंट सेल की संयोजक डा. ऋचा जैन ने विद्यार्थियों को जीवन में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया। कहा कि हमें जीवन में अपना लक्ष्य तय करना चाहिए। महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. डीएस नेगी ने कहा कि छात्र-छात्राएं अपनी अभिलाषा व योग्यता के अनुसार 27 वर्ष तक रक्षा सेवाओं में प्रतिभाग कर सकते हैं। इसी कारण देश की रक्षा व शांति बनाए रखने हेतु हमें सदैव तत्पर रहना चाहिए। इस मौके पर डा. रमेश चौहान, डा. प्रवीण जोशी, डा. बीसी शाह, डा. भगवत सिंह रावत, डा. रश्मि बहुखंडी, डा. जुनिश कुमार, डा. अरुणिमा, डा. नीता भट्ट, डा. रोशनी असवाल, डा. अमित कुमार गौड़ आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *