विद्यार्थियों को सिखाएं एक्टिंग के गुर
कोटद्वार : राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय कोटद्वार में समर कैंप का आयोजन किया गया। इस दौरान विद्यार्थियों को एक्टिंग के गुर सिखाए गए। विद्यालय परिसर में आयोजित समर कैंप में थियेटर व सिनेमा से जुड़े प्रदीप भास्कर व सहयोगी परीक्षित ने बच्चों को एक्टिंग के तरीके बताए। प्रथम सत्र में बच्चों को चेहरे के हाव भाव कैसे होने चाहिए इस बारे में विस्तार से बताया गया। खुशी के भाव, डर के भाव, गम के भाव, घृणा, आश्चर्य के भाव आदि के बारे में बच्चों को बताया गया। तत्पश्चात ह अक्षर से हंसने के अलग-अलग प्रकार बताए गए। फिर उसी स्वर को नीचे लाते हुए रोने के तरीके को समझाया गया, जो की अभिनय में एक मजबूत स्तंभ है। इस मौके पर प्रधानाचार्य मुकेश रावत, संतोष नेगी आदि मौजूद रहे।