गर्मी की टुट्टियां सात दिन आगे बढ़ाने से शिक्षक नाराज
काशीपुर। गर्मियों की टुट्टियां सात दिन आगे बढ़ाने से सरकारी शिक्षक नाराज हैं। प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष ने शिक्षा अधिकारियों को पत्र भेजकर विरोध जताया है। उन्होंने भीषण गर्मी देखते हुए समय से टुट्टी घोषित करने की मांग की है।
राजकीय शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष दीपक शर्मा ने शिक्षा सचिव व महानिदेशक को भेजे पत्र में कहा है कि समाचार पत्रों में छपी खबर से पता चला है कि ग्रीष्मकालीन अवकाश 27 मई से हटाकर दो जून करने का निर्णय लिया गया है। इससे शिक्षक नाराज हैं। कहा कि ग्रीष्मकालीन अवकाश तिथि बदलने से शिक्षकों को आर्थिक एवं पारिवारिक रूप से परेशानी का सामना करना पड़ेगा। विभाग को ग्रीष्मकालीन अवकाश की तिथि परिवर्तन का नियम लागू करना है तो वह आगामी वर्ष से प्रभावी करे। जितने दिन आगे बढ़ाए जाये, उतने ही दिन का उपार्जित अवकाश प्रत्येक शिक्षक को प्रदान किया जाए। शिक्षक इब्ने हसन का कहना है गर्मी में दूर से आने वाले बच्चे लू लगने से बीमार हो सकते हैं। जिला हरिद्वार और ऊधमसिंहनगर की जलवायु पहाड़ से विपरीत है। यहां भीषण गर्मी हो रही है। एक बजे विद्यालय बंद होते हैं। बच्चे भरी दोपहरी में घर जाते हैं। बीमार भी हो सकते हैं। विरोध करने वालों में अमित त्यागी, पंकज कुमार, राशिद हुसैन, अजय राज सैनी, पलविंदर सिंह, अशोक कुमार, राकेश सिंह, जावेद, शाने आजम आदि शिक्षक शामिल हैं।