फर्जी प्रमाण पत्र के मामले में शिक्षक गिरफ्तार
चमोली। फर्जी प्रमाण पत्र के सहारे शिक्षा विभाग में नौकरी पाने वाले एक शिक्षक को पुलिस ने गिरफ्तार कर न्याययिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया है। पुलिस के अनुसार आरोपी ने फर्जी प्रमाण पर सहायक अध्यापक की नौकरी हासिल की। कर्णप्रयाग कोतवाली के वरिष्ठ पुलिस उपनिरीक्षक नरेंद्र सिंह ने बताया कि जनवरी में खगेली निवासी चंद्रमोहन सिंह कुंवर पर फर्जी प्रमाण पत्र के सहारे नौकरी पाने का मामला दर्ज हुआ था। बताया कि शिक्षक ने अपनी स्नातक का प्रमाण पत्र फर्जी लगाकर शिक्षा विभाग के कर्णप्रयाग ब्लाक में सहायक अध्यापक की नौकरी की। जांच फर्जी पाए जाने के बाद शिक्षक के खिलाफ कोतवाली में धारा 420/467/468/471 में मामला पंजीकृत था। जिसके बाद शिक्षक फरार हो गया। एसएसआई नरेंद्र सिंह ने बताया कि शनिवार को शिक्षक को दबिश देकर उसके घर से गिरफ्तार किया गया। जिसे बाद में न्यायालय में पेश कर न्याययिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया है। शिक्षक को गिरफ्तार करने वाली टीम में कांस्टेबल अमित टम्टा आदि शामिल थे।