तकनीकी युग में अपडेट रहें शिक्षक : भट्ट

Spread the love

नई टिहरी : जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डायट) में जिले के जूनियर हाईस्कूलों में कार्यरत शिक्षकों के पांच दिवसीय प्रशिक्षण का समापन हो गया है। जिसमें शिक्षण अधिगम प्रक्रिया में तकनीकी कौशलों के व्यवहारिक उपयोग पर गहन प्रशिक्षण दिया गया।
शुक्रवार को डायट की प्राचार्य हेमलता भट्ट ने प्रशिक्षण के समापन पर कहा कि बदलती परिस्थितियों में एक शिक्षक के लिए शिक्षण अधिगम कौशलों को प्रभावी बनाने के लिए आईसीटी के व्यवहारिक उपयोग की जानकारी होना बहुत जरूरी है। तकनीकी युग में अपने आप को अपडेट रखें। उन्होंने प्रशिक्षण में सिखाए गए आईसीटी टूल्स को कक्षा कक्षों तक पहुंचाने की अपील की, ताकि प्रशिक्षण का लाभ छात्रों को मिले। समग्र शिक्षा के तहत संचालित उक्त प्रशिक्षण कार्यक्रम में जिलेभर के जूनियर हाईस्कूलों के 301 शिक्षकों को प्रशिक्षित करने का लक्ष्य रखा गया है। जिसके सापेक्ष प्रथम चरण में सभी ब्लॉक से 8-8 कुल 78 शिक्षकों को बतौर संदर्भदाता के रूप में दक्ष किया गया। बताया कि द्वितीय चरण में 223 अध्यापकों को इन्हीं संदर्भदाताओं की ओर से अपने-अपने ब्लॉक में 15 फरवरी से पूर्व प्रशिक्षण दिया जाना है। डायट के अध्यापक दीपक रतूड़ी, देवेंद्र भंडारी, डॉ. सुमन नेगी, राजेंद्र चौहान और प्रीतम नेगी के मागदर्शन में ओपन एजुकेशनल रिसोर्स के ऑनलाइन टूल्स गूगल डॉक्स, स्प्रेडशीट, ओ-लैब, जूम, गूगल मीट, सर्वे टूल्स, गूगल फार्म, वीडियो कांफ्रेसिंग टूल, आर्टीफिशियल इंटेलीजेंस, ऑडियो-वीडियो टूल्स, साइबर सेफ्टी कॉपीराइट और साइबर हाईजीन की जानकारी दी गई। इस मौके पर विनोद पेटवाल, नरेश चंद कुमाई, डॉ. मनवीर नेगी, प्रकाशी सेमवाल, मोहन भंडारी, गुणानंद पांडे, राकेश तिवारी जितेंद्र रावत मौजूद थे। (एजेंसी)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *