सरकारी विद्यालयों में घटती छात्र संख्या पर जताई चिंता
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : जूनियर हाई स्कूल (पूर्व माध्यमिक) शिक्षक संघ जनपद पौड़ी गढ़वाल की शैक्षिक उन्नयन गोष्ठी एवं सप्तम त्रैवार्षिक अधिवेशन शुरू हो गया है। इस मौके पर वक्ताओं ने सरकारी विद्यालयों में घटती छात्र संख्या पर चिंता जताई। उन्होंने छात्र संख्या बढ़ाने और नए शिक्षण विधाओं को अपनाने पर जोर दिया। इस दौरान विधानसभा अध्यक्ष रितु खंडूडी भूषण ने शिक्षकों से बच्चों को शिक्षा देने के साथ-साथ संस्कारवान बनाने पर जोर दिया।
पदमपुर कोटद्वार स्थित वेडिंग प्वाइंट में अधिवेशन का शुभारंभ उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूडी भूषण, अपर शिक्षा निदेशक प्राथमिक शिक्षा गढ़वाल मंडल कंचन देवराड़ी ने सरस्वती के चित्र के सम्मुख दीप प्रज्वलन एवं चित्र पर माल्यार्पण कर किया। इस अवसर पर जूनियर हाईस्कूलों से सेवानिवृत्त 90 शिक्षक-शिक्षिकाओं को सम्मानित किया। इस मौके पर जनपद कार्यकारिणी का कार्यकाल पूरा होने पर कार्यकारिणी को भंग कर नई कार्यकारिणी गठित की गई। नवीन कार्यकारिणी में जिला अध्यक्ष पद पर भगत सिंह भंडारी, वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष पद पर लक्ष्मण सिंह नेगी, जिला मंत्री पद पर भोपाल सिंह रावत, जिला कोषाध्यक्ष पद पर पवन देवलियाल, वरिष्ठ संयुक्त मंत्री पद पर दिलीप कुमार वर्मा को निर्विरोध चुना गया। संगठन के प्रदेश अध्यक्ष विनोद थापा द्वारा नवनिर्वाचित जिला कार्यकारिणी के पदाधिकारियों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलवाई गई। इस अवसर पर सूरज मनराल, मनोज शाह, उमेद सिंह नेगी, बृजेंद्र सिंह नेगी प्रधानाचार्य, दीवान सिंह रावत, कुंवर सिंह राणा, बृजेंद्र भट्ट, प्रमोद मखलोगा, जगबीर सिंह खरोला, मुकेश काला, विपिन रांगण, नागेंद्र डोबरियाल, विपिन चौहान, रश्मि बिष्ट, संजय केडियाल, जयचंद्र आर्य, उमा बुड़ाकोटी आदि उपस्थित रहे। मंच संचालन रविंद्र मंजेड़ा, सुदर्शन जुयाल ने किया।