गौरेया संरक्षण के लिए शिक्षक दिनेश कुकरेती को किया सम्मानित
जयदेवभूमि फाउंडेशन की ओर से आयोजित किया गया कार्यक्रम
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : विश्व गौरेया दिवस के अवसर पर गौरेया संरक्षण के लिए कार्य कर रहे शिक्षक दिनेश कुकरेती को सम्मानित किया गया। इस दौरान लोगों ने गौरेया संरक्षण का भी संकल्प लिया। कार्यक्रम में मौजूद लोगों को गौरेया घोसले भी वितरित किए गए।
सोमवार को जयदेवभूमि फाउंडेशन की ओर से बालासौड़ रोड स्थित एक बारातघर के सभागार में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। फाउंडेशन की ओर से दिवस को पक्षी बचाव दिवस के रूप में मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ श्री गुरुरामराय पब्लिक स्कूल व सरस्वती विद्या मंदिर के छात्र-छात्राओं ने स्वागत गीत व सरस्वती वंदना से किया। तत्पश्चात लंबे समय से गौरेया संरक्षण का कार्य कर रहे शिक्षक दिनेश कुकरेती ने लोगों से गौरेया के साथ ही अन्य लुप्त हो रहे पक्षियों को बचाने के लिए कार्य करने का आह्वान किया। मौके पर उन्होंने 1000 से अधिक गौरेया घोसलों का नि:शुल्क वितरण किया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि मंडी समिति अध्यक्ष सुमन कोटनाला ने उनके कार्य की प्रशंसा की। पूर्व आकाशवाणी निदेशक चक्रधर कंडवाल ने पक्षियों की पहले की और अब की स्थिति की तुलना कर अपना अनुभव बताया। मौके पर शिक्षक दिनेश कुकरेती को पक्षी संरक्षण के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने पर जयदेवभूमि फाउंडेशन व महिला पतंजलि की ओर से सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में चंद्रमोहन कुकरेती, संतोष तिवारी, रंजना रावत, दलजीत सिंह, शोभा रावत और योगंबर रावत सहित कई लोग मौजूद रहे।