जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : श्री गुरु राम राय इंटर कॉलेज दिउला के शिक्षक डा. शशिभूषण अमोली ने देहदान करने का निर्णय लिया है। विमला कुंदन सेवाग्राम ट्रस्ट की ओर से आयोजित रक्तदान शिविर में उन्होंने इसकी औपचारिकताओं को पूर्ण किया।
बाल भारती पब्लिक स्कूल मोटाढांक में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया था, जिसमें शिक्षक डा. शशिभूषण अमोली ने फार्म भर कर देहदान की औपचारिकताओं को पूर्ण किया। उन्होंने कहा कि एक शिक्षक से ही बच्चे बेहतर जीवन जीने की सीख लेते है। ऐसे में उनके इस निर्णय से अन्य लोगों में भी जागरूकता आएगी। अपने जन्मदिन पर वह प्रति वर्ष रक्तदान करते थे। लेकिन, इस बार पचास वर्ष पूर्ण होने पर उन्होंने देहदान देने का निर्णय लिया है। कहा कि उन्हें इस बात का गर्व है कि उनके अंगदान के बाद कई लोगों को नया जीवन मिलेगा। उन्होंने युवाओं से भी आह्वान किया कि वे अंगदान के लिए आगे आए, ताकि जरूरतमंदों को नया जीवन प्रदान किया जा सके। उन्होंने समाज में अंगदान को लेकर फैलाई जा रही भ्रांतियों को दूर करने के लिए भी अभियान चलाने की बात कही। कहा कि इसकी शुरूआत वह स्वयं अपने परिवार व विद्यालय से ही करेंगे। इससे पूर्व, सामाजिक कार्यों व शिक्षा के क्षेत्र में कार्य करने के लिए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने देहरादून में शिक्षक डा. शशिभूषण अमोली को दक्षता पुरस्कार से सम्मानित किया था।