शिक्षक-कर्मचारियों ने किया पुरानी पेंशन बहाली की मांग को प्रदर्शन
रुद्रप्रयाग। पुरानी पेंशन बहाली एवं निजीकरण के विरोध की मांग को लेकर मुख्यालय में शिक्षक-कर्मचारियों ने पुरानी पेंशन बहाली राष्ट्रीय आंदोलन के बैनर तले जोरदार प्रदर्शन किया। इस दौरान सरकार के खिलाफ नारेबाजी की गई साथ ही पुरानी पेंशन को शीघ्र बाहली की मांग की गई। शिक्षक-कर्मचारियों ने रुद्रा कांप्लेक्स से लेकर पेट्रोल पंप तक विशाल रैली निकाली। रविवार को पुरानी पेंशन बहाली व निजीकरण के विरोध में शिक्षक कर्मचारी सुबह रुद्राबैंड पर एकत्र हुए। यहां से जुलूस प्रदर्शन करते हुए सभी मुख्य बाजार होते हुए पेट्रोल पंप तक पहुंचे। शिक्षक-कर्मचारियों ने आक्रोश व्यक्त करते हुए कहा कि बीते लम्बे समय से पुरानी पेंशन बहाली की मांग की जा रही है किंतु सरकार अब भी मौन बैठी है। जबकि कई प्रदेशों में पुरानी पेंशन बहाल हो चुकी है। कहा कि यदि शीघ्र कार्रवाई नहीं की गई तो शिक्षक-कर्मचारी उग्र आंदोलन करेंगे। प्रदर्शन के बाद शिक्षक-कर्मचारियों ने मुख्य बाजार में एक सभा आयोजित की जिसमें पुरानी पेंशन को शीघ्र बहाल करने की मांग की गई। इस मौके पर पुरानी पेंशन बहाली मंच के जिलाध्यक्ष सौम्य ढौंडियाल, आनंद सिंह जगवाण, आशीष शुक्ला, संतोष नेगी, सूर्य सिंह पंवार, मनोज अवस्थी, कीर्ति भट्ट, विनोद नौटियाल, गुरु प्रसाद सती, मानविरेंद्र बर्त्वाल, शोभा डोभाल, अंजू बिष्ट, लक्ष्मी नेगी, वीरेंद्र कठैत, प्राशिसं के जिलाध्यक्ष विक्रम झिंक्वाण, राजीव लोचन राणा, भानुप्रताप रावत, कुलदीप पंवार, जसवीर भंडारी, दिनेश रौथाण सहित बड़ी संख्या में शिक्षक कर्मचारी मौजूद थे।