वेतन भुगतान की मांग को लेकर शिक्षक-कर्मचारियों ने दिया धरना
रूद्रप्रयाग : अशासकीय माध्यमिक शिक्षक संघ गढ़वाल मंडल और जिला कार्यकारिणी के बैनर तले मुख्यालय स्थित डीईओ बेसिक कार्यालय में धरना प्रदर्शन किया गया। संघ के गढ़वाल मंडल अध्यक्ष शिव सिंह रावत के नेतृत्व में शिक्षक कर्मचारियों ने कहा कि माह मार्च से रुके वेतन का जीपीएफ कटौती के साथ तुरंत वेतन भुगतान होना चाहिए। मांग के समर्थन में नारेबाजी की। शिक्षकों ने आरोप लगाया कि डीईओ बेसिक रुद्रप्रयाग के अड़ियल रवैए के कारण जूनियर हाईस्कूलों के शिक्षक और शिक्षणेत्तर कर्मचारियों को माह मार्च से वेतन भुगतान नहीं किया गया है। जिस कारण वे कार्यालय में धरना प्रदर्शन करने को मजबूर हुए हैं। (एजेंसी)