समाज में सबसे बड़ा है शिक्षक का दर्जा, सफलता की दिखाते हैं राह
शिक्षक दिवस पर विभिन्न विद्यालयों में आयोजित किया गया कार्यक्रम
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : शिक्षक दिवस पर विभिन्न विद्यालयों में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान समाज में शिक्षक के दर्जें को सबसे बड़ा बताया गया। इस दौरान विद्यार्थियों ने जीवन में सफलता के लिए गुरु के बताए मार्ग पर चलने का संकल्प लिया।
उमरावनगर स्थित रोहित अग्रवाल सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में शिक्षक दिवस पर छात्रों को शिक्षकों का महत्व बताने के साथ ही व कृष्ण रूप सज्जा प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। रितेश शर्मा सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज जानकीनगर में कक्षा 11 एवं 12 के छात्र-छात्राओं ने कक्षा 6 से 12 तक की कक्षाओं का छात्राध्यापक के रूप में संचालन किया। राजकीय इंटर कालेज कुंभीचौड़ में छात्र-छात्राओं ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए। मानपुर स्थित शांतिबल्लभ मेमोरियल इंटर कालेज में वरिष्ठ वर्ग के विद्यार्थियों ने कक्षाओं में अध्यापन कार्य किया। साथ ही छात्र-छात्राओं ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। शिक्षक दिवस पर ग्राम भेल्डा के राजकीय प्राथमिक विद्यालय में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान शिक्षिका रेखा चौहान को सुदमन चौधरी सम्मान दिया गया। नवयुग पब्लिक स्कूल मोटाढाक में शिक्षक दिवस बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ प्रधानाचार्या नीलम नेगी व विद्यालय संस्थापक हुकुम सिंह नेगी ने किया। इसके बाद विद्यार्थियों द्वारा विभिन्न नाट्य, नृत्य, एकल व समूह गायन की प्रस्तुति दी गई। इसके उपरान्त शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान प्रदान करने वाले शिक्षकों को विद्यालय द्वारा सम्मानित किया गया। जिनमें प्रतिमा, प्रीति जखमोला व अर्चना गुंसाई, संतोष ध्यानी, अनिल गौड़, प्रदीप रावत, अमर सिंह रावत आदि मौजूद रहे। आरसीडी पब्लिक स्कूल में भी शिक्षक दिवस धूमधाम से मनाया गया। विद्यालय के प्रबंधक डॉ. सुभाष चंद्र ढौंडियाल ने विद्यार्थियों को शिक्षक दिवस के महत्व के बारे में बताया। साथ ही विद्यालय में विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित की किए गए। ग्रामीण हिमालयन अध्ययन एवं संरक्षण संस्था की ओर से शिक्षक दिवस पर संस्था के संस्थापक डा. राधव सिंह रौतेला का स्मरण किया गया। संस्था के सदस्यों ने सदैव उनके बताए मार्ग पर भी चलने का संकल्प लिया। इस मौके पर सेवानिवृत्त प्रधानाचार्या भुवन मोहन गुसाईं, सत्येंद्र सिंह चौहान, देवेंद्र प्रसाद बलोधी, गीता गुसाईं आदि मौजूद रहे।
राजकीय इंटर कालेज कुंभीचौड़ में शिक्षक दिवस धूमधाम के साथ मनाया गया। विद्यार्थियों को जीवन में शिक्षक के महत्व के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। इस मौके पर प्रधानाचार्य लखपत राज खुगशाल, वीरेंद्र कुमार बुडाकोटी, नीरज कुमार, पूनम पांथरी, प्रकाश चंद्र सिंह, अनिल प्रसाद गौड़ आदि मौजूद रहे।