शिक्षक ही समाज के पथ प्रदर्शक व प्रेरणा के स्रोत: ड़ शर्मा
अल्मोड़ा। जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान में सांस्तिक परिषद कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। जिसमें डीएलएड प्रशिक्षुओं की ओर से विभिन्न सांस्तिक कार्यक्रम आयोजित किए गए। डायट सभागार में आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए मुख्य अतिथि अपर निदेशक आरडी शर्मा ने कहा कि शिक्षा में गुणवत्ता संवर्धन के लिए डाइट के अकादमिक सदस्यों को कर्तव्य निष्ठा से कार्य करने की आवश्यकता है। कहा कि नई शिक्षा नीति के अनुरूप कार्यक्रमों का आयोजन विद्यालय स्तर पर किया जाना आवश्यक है। शिक्षक ही समाज के पथ प्रदर्शक और प्रेरणा के स्रोत हैं। इस मौके पर सीईओ सत्यनारायण, प्राचार्य जीजी गोस्वामी, ड़ हेम चंद्र जोशी, बीसी पांडे, अरूण प्रकाश बौड़ाई, ललित पांडे, ड़ हरीश जोशी, ड़ दीपा जलाल, ड़ सरिता पांडे, पुष्पा बोरा, गोपाल सिंह गैड़ा, एमएस भंडारी, एचसी जोशी, खीमुली देवी, वीणा बोरा, सुनीता मेहरा समेत डीएलएड प्रशिक्षु मौजूद रहे।