शिक्षक जगदीश राठी को मिलेगा टीचर्स आइकन अवार्ड-2024
शैलशिल्पी विकास संगठन ने अवार्ड मिलने का किया स्वागत
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार: राजकीय प्राथमिक विद्यालय कांडाखाल के शिक्षक जगदीश राठी का चयन टीचर्स आइकन अवार्ड-2024 के लिए हुए हैं। शिक्षक को अवार्ड मिलने का शैलशिल्पी विकास संगठन ने स्वागत किया है।
संगठन के अध्यक्ष विकास कुमार आर्य ने कहा कि घमंडपुर निवासी शिक्षक जगदीश राठी शिक्षण कार्यो के साथ ही लगातार समाज सेवा से भी जुड़े रहते हैं। डा.यादवेंद्र नाथ मैमोरियल ट्रस्ट रुड़की की ओर से शिक्षक को सात जनवरी को टीचर्य आइकन अवार्ड दिया जाएगा। शिक्षक जगदीश राठी वर्तमान में उत्तराखंड राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ एवं अनु.जाति, जनजाति शिक्षक एसोसिएशन में भी अपनी सेवाएं दे रहे हैं। इससे पूर्व उन्हें डा.अंबेडकर फेलोशिप अवार्ड-2015, उत्तराखंड सेवा सम्मान-2016 डा.भीमराव अंबेडकर सेवा सम्मान-2017 व डा.भीमराव अंबेडकर नेशनल अवार्ड-2018 भी मल चुका है। शिक्षा के क्षेत्र में बेहतर कार्य के लिए वैश्य महासंघ ने भी जगदीश राठी को अग्रसेन सम्मान-2023 दिया।