अध्यापक मनोज नेगी का राष्ट्रीय स्तर के निर्णायकों में शामिल
नई टिहरी। जनपद के राउमावि जाख चौरा में तैनात व्यायाम शिक्षक मनोज नेगी को राष्ट्रीय कबड्डी फेडरेशन ने राष्ट्रीय स्तर के निर्णायकों के पैनल में शामिल किया गया है। इनकी इस उपलब्धि पर शिक्षकों, खिलाड़ियों व शिक्षक संगठनों ने बधाई देते हुये खुशी जाहिर की है। मनोज नेगी वर्तमान में उत्तराखंड कबड्डी एसोसिएशन की टेक्निकल कमेटी के चेयरमैन के पद पर हैं और स्वयं में कब्ड्डी के बेहतरीन खिलाड़ी रहे हैं। तीन बार राष्ट्रीय स्तर पर कबड्डी प्रतियोगिता में प्रतिभाग कर चुके हैं। वर्तमान में वे जिला कबड्डी एसोसिएशन के कार्यकारी सचिव का दायित्व निभाते हुए टिहरी की कबड्डी प्रतिभाओं को निखारने का कार्य भी कर रहे हैं । एमेच्योर कबड्डी फेडरेशन अफ इंडिया ने दिए गए अपने पत्र में बताया गया है कि वह आगामी 29 अप्रैल से 5 मई 2022 तक राष्ट्रीय स्तर पर जैन यूनिवर्सिटी बेंगलुरु कर्नाटक में आयोजित होने वाली खेलो इंडिया विवि प्रतियोगिता में निर्णायक के रूप में प्रतिभाग करेंगे तथा वे इस राष्ट्रीय प्रतियोगिता में निर्णायक के रूप में प्रतिभाग करने वाले एकमात्र उत्तराखंडी होंगे। उनकी इस उपलब्धि पर उत्तराखंड अधिकारी कार्मिक शिक्षक महासंघ के संयोजक कमलनयन रतूडी ,राजकीय शिक्षक संघ के मंडलीय मंत्री हेमंत पैन्यूली, ब्लाक क्रीड़ा समन्वयक यशपाल रावत, खेल प्रशिक्षक महेश पालीवाल, विनोद नेगी ,सतीश बलूनी, दिनेश रावत, कमल थपलियाल सहित समस्त खेल प्रशिक्षकों ,खेल प्रेमियों एवं खिलाड़ियों ने हर्ष व्यक्त हुये बधाई व शुभकामनायें दी है।