7 अप्रैल से होंगे गढ़वाल विवि में शिक्षक भर्ती के इंटरव्यू
जयन्त प्रतिनिधि।
श्रीनगर गढ़वाल : हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल केंद्रीय विवि में असिस्टेंट प्रोफेसर, एसोसिएट प्रोफेसर और प्रोफेसर पदों पर नियुक्तियों की प्रक्रिया जोरों पर हैं। विवि प्राप्त आवेदनों की स्क्रीनिंग में जुटा हुआ है। फीजिक्स और फीजिक्स एप्लाइड साइंस में स्क्रीनिंग प्रक्रिया पूर्ण होने के बाद विवि ने इसके लिए इंटरव्यू की तिथि घोषित कर दी है। 7 अप्रैल से 13 अप्रैल तक आठ पदों पर इंटरव्यू होंगे। जिसके लिए करीब 212 अभ्यर्थियों को कॉल लेटर प्रेषित कर दिए गए हैं। गढ़वाल केंद्रीय विवि की कुलपति प्रो. अन्नपूर्णा नौटियाल के प्रयासों से विवि में विभिन्न विषयों में गत वर्ष शिक्षकों के करीब 226 रिक्त पदों के लिए आवेदन मांगे गए थे। इन पदों के लिए 7805 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है। वर्तमान में स्कूल वाइज निर्धारित विषयों के लिए आए आवेदनों की स्क्रीनिंग की जा रही है। प्रथम चरण में विवि ने स्कूल ऑफ साइंस के अंतर्गत आने वाले विषयों की स्क्रीनिंग शुरू की है। जिसमें से फीजिक्स एवं फीजिक्स एप्लाइड साइंस की स्क्रीनिंग हो गई है। इनके लिए करीब 507 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था। फीजिक्स में असिस्टेंट प्रोफेसर के चार, एसोसिएट प्रोफेसर के एक, प्रोफेसर के एक, सीनियर प्रोफेसर के एक व फीजिक्स एप्लाइड साइंस में असिस्टेंट प्रोफेसर के एक पद के लिए इंटरव्यू की तिथि निर्धारित कर दी गई है। कुल पदों के सापेक्ष 212 अभ्यर्थियों को इंटरव्यू के लिए बुलावा पत्र भेज दिया गया है। इंटरव्यू ऑनलाइन लिए जाएंगे। इसके बाद अन्य विषयों के इंटरव्यू की तिथियां भी घोषित होंगी।