शिक्षक बोले, प्रधानाचार्य की सीधी भर्ती निरस्त करें

Spread the love

रुद्रपुर। राजकीय इंटर कॉलेज बागवाला में सोमवार को राजकीय शिक्षक संघ ने विभिन्न लंबित मांगों को लेकर धरना-प्रदर्शन किया। शिक्षकों ने प्रधानाचार्य की सीधी भर्ती निरस्त करने की मांग की। पदाधिकारियों ने सरकार और शिक्षा विभाग के उदासीन रवैये की कड़ी आलोचना करते हुए आंदोलन तेज करने की चेतावनी दी। शिक्षकों ने रुकी हुई पदोन्नति प्रक्रिया बहाल करने, स्थानांतरण प्रक्रिया गतिमान करने, चयन प्रोन्नत वेतन निर्धारण पर न्यायालय के हालिया आदेश के अनुसार वेतन वृद्धि लागू करने, माध्यमिक शिक्षकों के लिए वरिष्ठ व कनिष्ठ वेतन निर्धारण संबंधी आदेश जारी करने की मांग उठाई। साथ ही संघ ने प्रधानाचार्य की सीधी भर्ती को किसी भी हाल में निरस्त करने और अटल आदर्श विद्यालयों में कार्यरत व नवीन चयनित शिक्षकों के गुणांक समान करने की भी मांग की।
प्रदर्शनकारियों ने चेतावनी दी कि जब तक मांगें पूरी नहीं होतीं, आंदोलन जारी रहेगा। इस दौरान राजकीय शिक्षक संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष राजकुमार चौधरी ने कहा कि यदि सरकार ने शीघ्र कदम नहीं उठाए तो 25 अगस्त को ब्लॉक मुख्यालय, 27 को जिला मुख्यालय, 29 अगस्त को मंडल मुख्यालय और 1 सितंबर से शिक्षा निदेशालय देहरादून में धरना-प्रदर्शन होगा। धरने में हरिदास विश्वास, राजेन्द्र सिंह, गरिमा पांडे, दीपक अरोरा, विनोद कुमार, यश यादव, नीलिमा कोहली, शमशेर सिंह खोलिया, कवीन्द्र सिंह नेगी, मनोज कुमार आगरी, डॉ. उमाशंकर आदि शिक्षक मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *