विकासनगर()। सहसपुर कोतवाली क्षेत्र में एक बाइक सवार ने पैदल चल रही शिक्षिका को टक्कर मार दी। जिससे शिक्षिका गंभीर रूप से घायल हो गई। उसका इलाज सुभारती अस्पताल में चल रहा है। तहरीर के आधार पर पुलिस ने बाइक चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। कोतवाल सहसपुर शंकर सिंह बिष्ट ने बताया कि सुनीता पत्नी मनीष, निवासी बायाखाला सेलाकुई ने तहरीर देकर बताया कि उसकी बहन सरोजनी ग्राम रामगढ़ से शिवालिक स्कूल ड्यूटी पर जा रही थी। इसी दौरान सिंघनीवाला के पास तेज रफ्तार से आ रही बाइक ने पैदल चल रही उसकी बहन को टक्कर मार दी। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई। राहगीरों ने उसे ग्राफिक एरा अस्पताल में भर्ती कराया। जहां खर्चा ज्यादा होने के कारण उसे सुभारती अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा। बताया कि जिस वाहन से एक्सीडेंट हुआ है उसे संजय पाल, निवासी सिंहनीवाला चला रहा था। कोतवाल ने बताया कि तहरीर के बाद बाइक चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है।