शिक्षक व कर्मचारियों ने निकाला कैंडल मार्च
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार: अंकिता हत्याकांड पर आक्रोश व्यक्त करते हुए शिक्षकों व कर्मचारियों ने शहर में कैंडल मार्च निकाला। इस दौरान शिक्षकों ने आरोपियों को फांसी की सजा देने की भी मांग उठाई।
रविवार देर शाम शिक्षक व कर्मचारी राजकीय इंटर कॉलेज कोटद्वार में एकत्रित हुए। यहां से उन्होंने झंडाचौक तक कैंडल मार्च निकाला। सदस्यों ने कहा कि प्रदेश में बेटियों के साथ इस तरह का बर्ताव बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। आरोपियों को जल्द फांसी की सजा सुनाई जानी चाहिए। शिक्षकों ने प्रदेश में संचालित हो रहे रिजार्ट व होटलों का अवलोकन कर वहां काम करने वाले कर्मचारियों के सत्यापन की भी मांग उठाई। इस मौके पर डॉ.महावीर सिंह बिष्ट, मनमोहन सिंह चौहान, मुकेश रावत, त्रिलोक सिंह रावत, अब्बल सिंह, डबल सिंह, धीरेंद्र रावत आदि मौजूद रहे।