शिक्षक व कर्मचारियों को किया सम्मानित
जयन्त प्रतिनिधि ।
कोटद्वार : आदर्श विद्यालय राजकीय इंटर कालेज के अभिभावक संघ की ओर से शिक्षक दिवस की पूर्व संध्या पर सोमवार को विद्यालय में शिक्षक कर्मचारी सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस दौरान विद्यालय के सभी शिक्षकों व कर्मचारियों सहित 52 व्यक्तियों को सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम का आरंभ पीटीए अध्यक्ष महेंद्र कुमार अग्रवाल, प्रधानाचार्य मुकेश रावत, डा. दिनेश सिंह, पूर्व प्रधानाचार्य जयवीर सिंह रावत और जगमोहन सिंह रावत ने मां सरस्वती व सर्वपल्ली डा. राधाकृष्णन के चित्र पर माल्यार्पण कर किया गया। पीटीए अध्यक्ष महेंद्र कुमार अग्रवाल ने कहा कि शिक्षकों के मार्ग दर्शन से ही हमारे देश को महान दार्शनिक व विद्वान राष्ट्रपति के रूप में डा. राधाकृष्णन जैसे महान व्यक्ति मिले। प्रधानाचार्य मुकेश रावत ने कहा कि इस सम्मान से शिक्षकों की जिम्मेदारी और बढ़ जाती है। डा. दिनेश सिंह ने पीटीए की ओर से आयोजित इस समारोह की सराहना की। तत्पश्चात विद्यालय की छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। मौके पर विद्यालय के सभी शिक्षकों सहित 52 व्यक्तियों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में मंजू अग्रवाल, पीएल खंतवाल, आरपी पंत, विनोद नेगी, प्रदीप कुमार अग्रवाल, रिपुदमन सिंह, एपी डंगवाल, विजय माहेश्वरी, रइस अहमद सलमानी और मनमोहन सिंह चौहान सहित सभी छात्र-छात्राएं मौजूद रहे। संचालन वरिष्ठ प्रवक्ता डा. पद्मेश बुड़ाकोटी ने किया।