जयन्त प्रतिनिधि।
लैंसडौन : आर्मी पब्लिक स्कूल लैंसडौन में “एक पेड़ माँ के नाम” पहल के अंतर्गत एक भावनात्मक एवं पर्यावरणीय चेतना से परिपूर्ण वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षकों एवं विद्यार्थियों ने मिलकर अपनी माताओं के नाम पर एक-एक पौधा रोपित किया।
इस पहल का उद्देश्य मातृत्व के नि:स्वार्थ प्रेम को सम्मान देना और साथ ही पर्यावरण संरक्षण की दिशा में एक ठोस कदम उठाना है। कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए विद्यालय के प्रधानाचार्य विजेंद्र दत्त सुंद्रियाल ने कहा कि “‘एक पेड़ माँ के नाम’ न केवल मातृत्व को समर्पित एक संवेदनशील पहल है, बल्कि यह प्रकृति और मातृ प्रेम के बीच के अनमोल संबंध को भी दर्शाती है।” उन्होंने कहा कि लगाए गए पौधों की देखभाल की जिम्मेदारी स्वयं छात्रों को सौंपी जाएगी, जिससे उनमें प्रकृति के प्रति उत्तरदायित्व की भावना का विकास हो सके। इस मौके पर शिक्षकों और विद्यार्थियों ने विद्यालय परिसर में माल्टा, देवदार, बांज और मोरपंखी जैसे विविध प्रकार के पौधे लगाए। ये पौधे आने वाले वर्षों में न केवल हरियाली बढ़ाएंगे, बल्कि माँ के प्रति प्रेम की सजीव स्मृति बनकर परिसर को विशेष भावनात्मक स्पर्श भी देंगे।