छात्रों को शिक्षण सामग्री वितरित की
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : जनता इंटर कॉलेज चैड, चैनपुर में प्रसिद्ध शिक्षाविद् स्वर्गीय कमलेश सिंह कंडारी की पुण्य स्मृति में छात्र-छात्राओं को शिक्षण सामग्री वितरित की गई। कार्यक्रम में शिक्षकों एवं छात्र-छात्राओं ने स्व. कंडारी के आदर्शों को अपनाने का संकल्प लिया गया।
बुधवार को स्वर्गीय कमलेश सिंह कंडारी की पुण्य स्मृति में श्रद्धाजंलि कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में स्व. कंडारी के चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धाजंलि दी गई। इस मौके पर शिक्षकों को स्मृति चिन्ह भेंटकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम स्व. कंडारी की पत्नी श्रीमती लक्ष्मी देवी, पुत्री अंजली, अंबिका ने बच्चों को कॉपी, पेन, पेंसिल सहित अन्य शैक्षणिक सामग्री उपहार स्वरूप भेंट की गई। विद्यालय के प्रधानाचार्य धनपाल सिंह रावत ने विद्यालय परिवार की ओर से कंडारी परिवार का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि “स्वर्गीय कमलेश कंडारी एक समर्पित शिक्षक एवं प्रेरणादायी व्यक्तित्व के धनी थे, उनकी स्मृतियां सदैव हमारे हृदय में जीवित रहेंगी।” इस अवसर पर विद्यालय के वरिष्ठ शिक्षक डबल सिंह बिष्ट, प्रियव्रत कंडारी, सुनील सिंह बिष्ट, भूपेंद्र सिंह, विक्रम सिंह, ठाकुर सिंह, जितेंद्र सिंह सहित समस्त शिक्षक एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।