बायोमैट्रिक पंजीकरण का शिक्षकों ने किया बहिष्कार
श्रीनगर गढ़वाल : हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल केंद्रीय विवि टीचर्स वैलफेयर सोसाइटी श्रीनगर की आवश्यक बैठक आहुत की गई। बैठक में समस्त संकाय सदस्यों ने सर्वसम्मति से बायोमैट्रिक पंजीकरण व हाजरी का बहिष्कार करते हुए कहा कि 16 अक्तूबर से 20 अक्तूबर तक होने वाली पंजीकरण प्रक्रिया में कोई भी शिक्षक शामिल नहीं होंगे। कहा जो संकाय सदस्य पंजीकरण करते हैं उनकी सदस्यता संगठन से स्वत: समाप्त मान ली जाएगी।
मंगलवार को बिड़ला में आयोजित बैठक में शिक्षकों ने कहा कि पांच दिवसीय कार्य दिवस की मांग लंबे समय से की जा रही है। गत चार मई को कुलसचिव को दिए गए 18 बिंदुओं के ज्ञापन में पांच दिवसीय सप्ताह की मांग प्रमुखता से रखी गई थी। लेकिन उसे आज तक कार्यान्वित नहीं किया गया है, बल्कि बायोमैट्रिक उपस्थिति करने को निर्देशित किया गया है। जिसका शिक्षक संघ पूर्ण रूप से विरोध करता है। कहा संघ की ओर से गत सोमवार को भी कुलसचिव को 18 बिंदुओं व इस मामले में विस्तृत चर्चा भी की। बैठक में सोसाइटी के सचिव प्रो. आरएस फत्र्याल, प्रो. आरसी डिमरी, प्रो. दीपक राणा, प्रो. एमपी थपलियाल, प्रो. हिमांशु बौड़ाई, प्रो. गुड्डी बिष्ट, प्रो. एमएम सेमवाल, प्रो. हेमवती नंदन, प्रो. प्रशांत कंडारी, प्रो. गोपाल जोशी, डॉ. अभिषेक जुयाल, प्रो. ज्योति तिवारी, डॉ.अशोक कुमार आदि शामिल रहे। (एजेंसी)