शिक्षकों ने पुरानी पेंशन योजना का लाभ देने की मांग की
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार। अशासकीय सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों में कार्यरत शिक्षकों का एक प्रतिनिधि मंडल प्रदेश के वन मंत्री डॉ. हरक सिंह रावत से उनके कोटद्वार स्थित कैंप कार्यालय में मिला।
प्रतिनिधि मंडल ने काबीना मंत्री को बताया कि 1 अक्टूबर 2005 से पूर्व की अस्थाई सेवा को पुरानी पेंशन लाभ के लिए जोड़ने का आग्रह किया। शिक्षकों ने कहा कि पूरे राज्य में ऐसे 222 शिक्षक अशासकीय सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों में कार्य कर रहे है। काबीना मंत्री डॉ. हरक सिंह रावत ने प्रतिनिधि मंडल को आश्वासन दिया कि राज्य सरकार द्वारा 1 अक्टूबर 2005 से पूर्व की अस्थाई सेवा पुरानी पेंशन के लिए अवश्य जोड़ा जायेगा। यह मामला सरकार के विचाराधीन है। इसमें अंतिम निर्णय जल्द ही ले लिया जाएगा। वन मंत्री को मिलने वालों में पंकज रावत, सुधीर पाण्डेय, पीसी बहुखण्डी, श्रीमती अलका बिष्ट, श्रीमती पुष्पा बलोदी, प्रदीप बिष्ट शामिल थे। इस अवसर पर वन मंत्री के जनसंपर्क अधिकारी सीपी नैथानी, गौरव जोशी आदि मौजूद थे।