शिक्षकों ने उठाई समस्याओं के निराकरण की मांग
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी। राजकीय शिक्षक संघ ने जिले के नवनियुक्त मुख्य शिक्षाधिकारी आनंद भारद्वाज से मुलाकात कर शिक्षकों की समस्याएं बताईं। इस दौरान उन्होंने सीईओ से जल्द शिक्षकों की समस्याएं हल करने की मांग की। मंगलवार को राजकीय शिक्षक संघ के प्रतिनिधिमंडल ने सीईओ से मुलाकात करते हुए ग्रीष्मकालीन दीर्घ अवकाश में कोविड व अन्य कार्यों में लगे शिक्षकों के नियमानुसार उपार्जित अवकाश स्वीकृत करने, सहायक अध्यापक (एलटी) के स्थाईकरण अनुमोदन के लिए अपर निदेशक कार्यालय भेजने, चयन व प्रोन्नत वेतनमान प्रकरणों का निस्तारण करने, परीक्षा अनुमति जारी करने, सेवानिवृत्त शिक्षकों के उपार्जित अवकाश व अन्य प्रकरणों को समय पर निस्तारित करने आदि मांग की। इस दौरान सीईओ ने प्रतिनिधिमंडल को जल्द ही समस्याओं को हल करने का आश्वासन दिया। प्रतिनिधिमंडल में जिलाध्यक्ष जयदीप रावत, उपाध्यक्ष लक्ष्मण सिंह रावत, संरक्षक मेहरबान भंडारी, ब्लाक अध्यक्ष भवान सिंह नेगी, बिजेंद्र बिष्ट, पदमेंद्र सिंह रौथाण, रतन सिंह रावत, पारितोष रावत, रघुराज चौहान, देवेंद्र सिंह रावत, संग्राम सिंह आदि शामिल थे।