जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी : पदोन्नति और वार्षिक तबादलों जैसी विभिन्न मांगों को लेकर राजकीय शिक्षक संघ की चॉक डाउन हड़ताल गुरुवार को भी जारी रही। पौड़ी जिले के करीब डेढ़ हजार शिक्षक इस हड़ताल में शामिल हो रहे हैं। अकेले पौड़ी जिले में शिक्षकों की हड़ताल का असर लगभग तीन सौ स्कूल पर पड़ रहा है।
संघ पिछले लंबे समय से विभिन्न मांगों पर कदम उठाने की मांग उठा रहा है। बीते सोमवार से शिक्षकों ने अपनी मांगों को लेकर चॉक डाउन हड़ताल शुरू की। संघ के जिला मंत्री बृजेंद्र बिष्ट ने बताया कि चरणबद्ध आंदोलन को लेकर शिक्षकों ने गुरुवार को भी चॉक डाउन हड़ताल रखी। बताया कि इसके बाद ब्लाक मुख्यालयों पर शिक्षकों का धरना होगा। इसको लेकर भी संघ तैयारी कर रहा है। ब्लाक मुख्यालयों के बाद जिले से लेकर प्रदेश तक शिक्षक अपना चरणबद्ध आंदोलन करेंगे।