राइंका बूरा में शिक्षकों का संकट
चमोली। दूरस्थ क्षेत्र के राजकीय इंटर कलेज बूरा में शिक्षकों के अधिकांश पद रिक्त चल रहे हैं। लेकिन अब शिक्षा विभाग ने विद्यालय में तैनात व्यायाम शिक्षक का भी तबादला कर दिया है, जिससे अभिभावकों में आक्रोश है। उन्होंने मुख्य शिक्षाधिकारी को ज्ञापन भेजकर तबदला रुकवाने की मांग की है। अभिभावकों का कहना है कि 18 जनवरी को अपर निदेशक माध्यमिक के आदेश पर व्यायाम शिक्षक राकेश कुमार का तबादला अन्यत्र कर दिया गया। विद्यालय में शिक्षकों की कमी होने के चलते व्यायाम शिक्षक अपने कार्यों के साथ पठन पाठन का कार्य भी संपन्न करवाते हैं। अभिभावकों का प्रतिनिधि मंडल 20 जनवरी को निदेशक माध्यमिक शिक्षा से मिला जिसमें निदेशक ने सकारात्मक कार्रवाई का आश्वासन दिया। अभिभावकों ने मुख्य शिक्षा अधिकारी से शिक्षक को कार्यमुक्त न करने की मांग की है। अभिभावकों का कहना है कि विद्यालय में प्रवक्ता के नौ में से आठ पद रिक्त हैं। जबकि एलटी में सात में से दो रिक्त हैं। साथ ही लिपिक के तीन और परिचारक के पांच पद स्वीत हैं और सभी रिक्त चल रहे हैं। ज्ञापन भेजने वालों में ग्राम प्रधान बूरा कमला देवी, बसंती देवी, पूनम देवी, हुकम सिंह, सावित्री देवी, राजे सिंह, विक्रम सिंह, अंबी देवी, बलवंत सिंह, राजेंद्र सिंह, उर्मिला देवी, लक्ष्मण सिंह आदि शामिल रहे।