शिक्षकों ने लिया बोर्ड परीक्षाओं के बहिष्कार का निर्णय
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी : राजकीय शिक्षक संघ की बैठक में शिक्षकों की विभिन्न समस्याओं पर चर्चा की गर्ई। बैठक में पदाधिकारियों ने कहा कि पूर्व में प्रदेश सरकार ने शिक्षकों की समस्याएं हल करने का आश्वासन तो दिया, लेकिन आज तक शिक्षकों की कई समस्याओं का निराकरण नहीं हुआ। जिससे शिक्षकों में रोष व्याप्त है।
सोमवार को आयोजित संघ की बैठक में सभी स्तरों की पदोन्नति, अंतरमंडलीय तबादले, चयन-प्रोन्नत वेतनमान पर वेतनवृद्धि, कनिष्ठ-वरिष्ठ वेतनमान, नए स्कूलों में व्यायाम का पद सृजन करने, यात्रा अवकाश, कोटिकरण की श्रेणियां लागू करने, तदर्थ सेवाओं का लाभ, सभी को मत देने के अधिकार के लिए संविधान संशोधन आदि विषयों पर विस्तार से चर्चा की गई। पदाधिकारियों ने कहा कि इन मुद्दों को लेकर सरकार से कई बार वार्ता की गई, जिस पर सरकार ने आश्वासन दिया लेकिन आज तक ये समस्याएं हल नहीं हो पाई है। जिससे शिक्षकों में नाराजगी बनी हुई है। बैठक में निर्णय लिया गया कि जल्द ही शिक्षकों की विभिन्न समस्याएं हल नहीं होने पर संगठन बोर्ड परीक्षाओं का बहिष्कार करेगा। इस मौके पर मंडलीय अध्यक्ष श्याम सिंह सरियाल, मंडलीय मंत्री हेमंत पैन्यूली, संगठन मंत्री मक्खन लाल शाह, प्रदीप भंडारी, प्रकाश चौहान, कुलदीप कंडारी, अर्जुन पंवार, दिलवर रावत, रविंद्र, लक्ष्मण सिंह रावत, बुद्धि प्रसाद भटट, महावीर सिंह, बलराज गुसांई, मनोज काला, बलवंत असवाल आदि शामिल थे।