शिक्षकों ने सीईओ से की समस्याओं के निराकरण की मांग
उत्तरकाशी। राजकीय शिक्षक संघ उत्तरकाशी के पदाधिकारियों ने सीईओ से मुलाकात कर की। इस मौके पर संगठन के पदाधिकारियों ने सीईओ को चयन प्रोन्नत, शैक्षिक अभिवृत्ति ,जीपीएफ,यात्रा भत्ता दिए जाने सहित शिक्षकों की अन्य समस्याओं को उनके सम्मुख रखा और उनके शीघ्र निराकरण की मांग की। बुधवार को राजकीय शिक्षक संघ के पदाधिकारी संगठन के अध्यक्ष राकेश चंद रमोला के नेतृत्व में मुख्य शिक्षा अधिकारी के कार्यालय पहुंचे। जहां पर सभी पदाधिकारियों ने सीईओ नरेश शर्मा से मुलाकात की और शिक्षकों की विभिन्न समस्याओं को लेकर उनसे वार्ता की। इस मौके संगठन के अध्यक्ष रमोला ने बताया कि विगत कई वर्षों से जनपद के विभिन्न विद्यालयों में तैनात शिक्षक शिक्षिकायें अपने चयन प्रोन्नत, शैक्षिक अभिवृत्ति ,जीपीएफ, यात्रा भत्ता चिकित्सा प्रतिपूर्ति दिए जाने की मांग कर रहे हैं। लेकिन उनकी समस्याओं का अभी तक निराकरण नहीं हो पाया है। पदाधिकारियों ने सीईओ शर्मा को यह भी बताया कि परिषदीय परीक्षा 2020-21 के देयक पारिश्रमिक पावना मूल्यांकन, प्रयोगात्मक परीक्षक के यात्रा देयक आदि पर कोषाधिकारी उत्तरकाशी की ओर से आपत्ति लगाई गई है, जिसका शीघ्र विभाग स्तर पर निस्तारण कर भुगतान की कार्यवाही की जाए। वहीं बोर्ड परीक्षा को दृष्टिगत रखते हुए चिन्यालीसौड़ ब्लक का उप संकलन केंद्र राइंका चिन्यालीसौड़ एवं मोरी का उप संकलन केंद्र राइंका मोरी में ही बनाया जाए। इसके साथ ही जनपद के प्रभारी प्रधानाचार्य को आहरण-वितरण के अधिकार दिए जाएं । ताकि शिक्षक कर्मचारियों को अनावश्यक परेशानी न उठानी पड़े। जिसका संज्ञान लेते हुए सीईओ नरेश शर्मा ने संगठन के पदाधिकारियों को आश्वस्त किया और शिक्षकों के विभिन्न समस्याओं के त्वरित निस्तारण हेतु संगठन की बैठक प्रत्येक माह के अंतिम कार्य दिवस को आहुत करने की बात कही। इस मौके पर जनपदीय महामंत्री धीरेन्द्र भंडारी ,ब्लक अध्यक्ष भटवाड़ी विरेन्द्र नौटियाल, दिवाकर पैन्यूली, अवतार सिंह चौहान, उत्तम नेगी, साधना जोशी मनोज परमार आदि पदाधकिारी मौजूद रहे।