जयन्त प्रतिनिधि।
सतपुली : राजकीय शिक्षक संघ के एकेश्वर ब्लॉक के कार्यकारणी द्वारा मांगों को लेकर खंड शिक्षा कार्यालय में धरना प्रदर्शन किया गया। इस अवसर पर खंड शिक्षा अधिकारी के प्रतिनिधि वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी शिव सिंह नेगी के माध्यम से निदेशक को ज्ञापन प्रेषित किया गया।
खंड शिक्षक संघ के अध्यक्ष गणेश पसबोला ने बताया कि विभाग द्वारा लंबे समय से प्रदोन्नति को जानबूझ कर रोका जा रहा है। जिस कारण अनेक शिक्षक अपने अधिकारों से वंचित हो रहे है। वहीं राजकीय शिक्षक संघ के जिला महामंत्री बिजेंद्र बिष्ट ने कहा कि वेतन विसंगति के खिलाफ जोरदार आंदोलन किया जाएगा। शासन लंबे समय से चयन प्रोन्नत वेतमान का भुगतान नहीं कर रहा है। वहीं शिक्षक संघ ने राजकीय सेवा में प्रधानाचार्य की नियुक्ति में प्रमोशन न कर के जानबूझ कर इंटर कालेजों को प्रधानाचार्य विहीन रखा जा रहा है। इस अवसर पर नीरज पटवाल, विजय धस्माना, राकेश पोखरियाल सहित अनेक विद्यालयों के शिक्षक एवं प्रधानाचार्य मौजूद रहे।