शिक्षक दिवस पर स्कूल-कलेजों में सम्मानित हुए शिक्षक
हल्द्वानी। जिलेभर के स्कूलों और अन्य शिक्षण संस्थानों में मंगलवार को शिक्षक दिवस व जन्माष्टमी के कार्यक्रमों की धूम रही। कई स्कूलों और संस्थाओं में शिक्षकों को एक मंच पर सम्मानित किया गया। खालसा नेशनल बालिका इंटर कलेज में बीईओ हरेंद्र कुमार मिश्र ने जीआईसी कठघरिया के प्रधानाचार्य रमेश चंद्र तिवारी, एमबी इंटर कलेज के प्रधानाचार्य डीके पंत, प्राथमिक विद्यालय हल्दूपोखरा नायक की प्रधानाध्यापिका विमला जोशी को सम्मानित किया। निधि जोशी ने प्रेरक कविता सुनाई। जीजीआईसी वनभूलपुरा में शिक्षकों और स्टाफ को सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथि भाजपा के प्रदेश सह कोषाध्यक्ष साकेत अग्रवाल ने पीटीए को 11 हजार और विशिष्ट अतिथि अधिवक्ता मोहन बिष्ट ने 10 हजार रुपये की धनराशि दी। पीटीए अध्यक्ष सलीम खान की पहल पर छात्राओं को आई कार्ड भी जारी किए गए। ड़ यास्मीन शबाना, पार्षद महबूब आलम, आसिफ हुसैन मंत्री, प्रधानाचार्य सविता श्रीवास्तव आदि रहे। तीलू रौतेली पुरस्कार से सम्मानित राउप्रावि मुखानी की शिक्षिका ड़ मंजू पांडे ‘उदिता को पार्षद मुकेश बिष्ट ने स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया। सेवानिवृत्त उप शिक्षा अधिकारी प्यारे लाल वर्मा, प्रधानाध्यापिका कुसुमलता जलाल, सीमा चौधरी, लता पांगती, विमला मथेला, सीमा मर्तोलिया, माधुरी कार्की, हरिप्रिया बसेड़ा, कोकिला रावत, कविता गौड़, हेमा जोशी, निर्मला पांडे आदि मौजूद रहे।