शिक्षक दिवस पर शिक्षकों का किया सम्मान
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी : शिक्षक दिवस के अवसर पर विभिन्न स्कूलों में कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। शहर के सरस्वती शिशु विद्या मंदिर विकास मार्ग में मेद्यावी छात्र और शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। विधायक पौड़ी राजकुमार पोरी ने मेधावी छात्र-छात्राओं और शिक्षकों को सम्मानित किया। वहीं, ब्रिगेडियर विद्याधर जुयाल संस्कृत विद्यालय भुवनेश्वरी में विभिन्न सास्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। प्रधानाचार्य अनसूया प्रसाद व अन्य शिक्षकों के द्वारा डॉ. राधाकृष्णन की जीवनी पर प्रकाश डाला गया। इस मौके पर प्रबंधक राजेंद्र जुयाल, नवीन जुयाल, अनूप कुकरेती, ईशान डोभाल, कमलदीप, नीरज, आशीष, अंकित आदि मौजूद रहे।