कोटद्वार-पौड़ी

शिक्षकों ने सीखे गणित के आसान और प्रभावी शिक्षण के गुर

Spread the love
Backup_of_Backup_of_add

जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान चड़ीगांव, पौड़ी गढ़वाल द्वारा राजकीय आदर्श इंटर कॉलेज कोटद्वार में गणित विषय को सरल बनाने के लिए प्राथमिक शिक्षकों की पांच दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला में प्रशिक्षक शिक्षकों को नई तकनीकी सिखा रहे है। यह सीखने के बाद यह शिक्षक इसे अपने छात्रों को बेहतर ढंग से समझा सकेगें। इस तकनीकी को सीखने वाले शिक्षक भी मानते है कि इससे बच्चों में गणित के प्रति रूचि भी बढ़ेगी। कार्यशाला में 9 ब्लाकों के लगभग 60 शिक्षक-शिक्षिकाओं ने प्रतिभाग किया।
प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ राआइंकॉ कोटद्वार के प्रधानाचार्य जगमोहन सिंह रावत, कार्यक्रम समन्वयक डायट प्रवक्ता डॉ. एनपी उनियाल ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलित कर किया। इस मौके पर डायट प्रवक्ता डॉ. एनपी उनियाल ने बताया कि इस प्रशिक्षण के माध्यम से बच्चे आसानी से खेल-खेल में गणित की संक्रियाओं को आसानी से सीख सकते हैं। अबेकस से बच्चों में सोचने समझने की शक्ति के साथ-साथ मानसिक विकास भी होता है। इस समय जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान चड़ीगांव, पौड़ी गढ़वाल ने इस कार्यक्रम को अपने प्रोजेक्ट के रुप में रखा है। प्रधानाचार्य जगमोहन सिंह रावत ने शिक्षकों को प्रशिक्षण के माध्यम से मिली जानकारी को विद्यालय के बच्चों तक पहुंचाने के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम का संचालन राजीव थपलियाल ने किया। इस मौके पर हर्षमणि नौडियाल, आशीष नेगी, सीमा नेगी, भावना कुकरेती, राजेश उनियाल, सुमनलता ध्यानी, खंड शिक्षा अधिकारी अमित कुमार चंद, जसपाल सिंह असवाल, पंकज कुकरेती, नेहा मोहन, जयराम सिंह, गरिमा रावत, विजयलक्ष्मी रावत, शबनम अहमद, श्रीमती स्नेहा, रूबीना, सरोजनी रावत, गुमान सिंह, सुमनलता रावत, विनोद कुमार, विनोद शंकर देवलाल, खेमराज जखमोला, अनूप रावत, विनीता ध्यानी आदि मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!