सहारनपुर में उत्तरकाशी के शिक्षक सम्मानित
उत्तरकाशी : ग्लोकल विवि सहारनपुर में रविवार को आयोजित अखिल भारतीय शिक्षा सम्मेलन में उत्तरकाशी के 10 शिक्षकों को शिक्षा रत्न सम्मान से नवाजा गया। ग्लोकल विवि सहारनपुर के सभागार में आयोजित सम्मान समारोह में उत्तरकाशी से शिक्षक डॉ. राजेश जोशी, डॉ. शम्भू नौटियाल, डॉ. संजीव डोभाल, डॉ. हरीश नौटियाल, डॉ. अनिल नौटियाल, डॉ. साधना जोशी, लोकेन्द्र पाल परमार, राजीव सेमवाल, सुदीप, राकेश राणा आदि शिक्षकों को उनके द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए सम्मानित किया गया। ग्लोकल विवि के कुलपति प्रोफेसर डॉ. पीके भारती के दिशा निर्देशन में विवि में पहला अखिल भारतीय शिक्षा सम्मेलन-2024 आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले, देश के विभिन्न राज्यों से आए शिक्षक एवं शिक्षिकाओं को प्रतीक चिह्न एवं प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया गया। (एजेंसी)