शिक्षक का खुला घिनौना राज! घर में ट्यूशन के बहाने छात्राओं से छेड़छाड़
बीरोंखाल तहसील के अंतर्गत एक माध्यमिक स्कूल में पढ़ाता है शिक्षक
कुछ दिन पूर्व पीटीए की बैठक में छात्राओं ने खोला शिक्षक का काला चिट्ठा
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी: पौड़ी जिले के बीरोंखाल तहसील के एक माध्यमिक स्कूल में छात्राओं को शिक्षक के द्वारा ट्यूशन पर बुलाकर छेड़छाड़ का मामला सामने आया है। माध्यमिक स्कूल की कुछ दिनों पहले हुई पीटीए की बैठक में स्कूल की कुछ छात्राओं ने एक शिक्षक पर उन्हें अकेले ट्यूशन बुलाकर छेड़छाड़ किए जाने की शिकायत की।
छात्राओं की शिकायत का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमें छात्राओं को शिक्षक के बेड टचिंग की शिकायत करते सुना जा रहा है। जबकि छात्राओं ने पीटीए के सदस्यों को बताया कि उन्हें शिक्षक ट्यूशन अकेले में बुलकार बेड टच करते हैं। वहीं, प्रधानाचार्य ने अपनी रिपोर्ट में इस प्रकरण को झूठा बताया है। सीईओ पौड़ी ने प्रकरण की निष्पक्ष जांच बीईओ बीरोंखाल को सौंपी है। मामले का संज्ञान लेते मुख्य शिक्षा अधिकारी पौड़ी डा. आनंद भारद्वाज ने तत्काल प्रधानाचार्य से रिपोर्ट तलब की। सीईओ ने बताया कि प्रधानाचार्य ने अपनी रिपोर्ट में प्रकरण को पूरी तरह झूठा बताया है। जांच रिपोर्ट आने पर कार्रवाई की जाएगी।