नई पेंशन व्यवस्था के विरोध में शिक्षकों ने पौधरोपण किया
भीमताल। धारी ब्लॉक के राजकीय इंटर कॉलेज पुटगांव के शिक्षकों ने विद्यालय परिसर में फलदार और पर्यावरणीय पौधे रोपे। शिक्षक संघ कुमाऊं मण्डल के पूर्व मंत्री डॉ. कन्नू जोशी ने बताया कि उत्तराखंड में 1 अक्टूबर 2005 के पश्चात नियुक्त शिक्षकों और कर्मचारियों को पुरानी पेंशन व्यवस्था से हटाकर नई पेंशन योजना से आच्छादित कर दिया गया था। नई पेंशन स्कीम में सेवानिवृत्त होने के पश्चात कितनी धनराशि मिलेगी, इसकी कोई गारंटी नहीं है। बताया कि नई पेंशन व्यवस्था का विरोध करने और पुरानी पेंशन व्यवस्था को बहाल करने के लिए प्रदेशभर में औषधीय और पर्यावरणीय महत्व के पौधे रोपे गए।