शिक्षकों ने समस्याएं हल करने की उठाई मांग
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी : राजकीय शिक्षक संघ ने मुख्य शिक्षाधिकारी से शिक्षिकों की विभिन्न समस्याएं हल करने की मांग की है। संघ के एक प्रतिनिधिमंडल ने सीईओ से मुलाकात कर शिक्षिकों की समस्याओं का जल्द निराकरण करने की मांग की है।
शुक्रवार को राजकीय शिक्षक संघ ने मुख्यशिक्षाधिकारी दिनेश चंद्र गौड़ से मुलाकात की। इस दौरान संघ के जिलाध्यक्ष बलराज सिंह गुसांई, जिला महामंत्री बिजेंद्र बिष्ट ने सीईओ से स्कूलों में ग्रीष्मवकाश में कार्य के बदले उपार्जित अवकाश देने, चयन व प्रोन्नत वेतनमान स्वीकृति के लिए जल्द समिति का गठन करने, प्राथमिक स्कूलों में माध्यमिक के शिक्षको को व्यवस्था पर ना लगाने, खंड शिक्षाधिकारी कार्यालय व राशिसं ब्लाक कार्यकारिणी से सहयोग बनाते हुए प्रकरणों का निस्तारण करने की मांग की। इस मौके पर संरक्षक जयदीप रावत, उपाध्यक्ष मनोज काला, संगठन मंत्री राजेश भटट, कंचन लिंगवाल, विजेंद्र तोमर, संजय रावत, अब्बल रावत, संजय रावत आदि शामिल थे।