शिक्षकों ने कहा प्रमोशन में आरक्षण हमारा हक

Spread the love

हल्द्वानी। अनुसूचित जाति जनजाति शिक्षक संगठन ने एक बार फिर प्रमोशन में आरक्षण की बात दोहराई है। उन्होंने कहा कि प्रमोशन में आरक्षण कर्मचारियों का हक है। यह कर्मचारियों को मिलना चाहिए। शिक्षकों ने इस पर सरकार से भी जल्द कदम उठाए जाने की मांग कही। संगठन की ओर से सोमवार को काठगोदाम स्थित एक बैंक्वेट हॉल में दो दिवसीय शैक्षिक संगोष्ठी ‘सार्वजनिक शिक्षा को मजबूत किया जाना आवश्यक क्यों’ है विषय पर आयोजित की गई। वक्ताओं ने प्रमोशन में आरक्षण लागू किए जाने सहित अन्य मुद्दों को प्रमुखता से उठाया। मुख्य वक्ता पूर्व प्रांतीय मीडिया प्रभारी संजय कुमार ने कहा कि सार्वजनिक शिक्षा सभी नागरिकों को समान अवसर प्रदान करती है। मुख्य अतिथि नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य रहे। उन्होंने शिक्षकों से कहा कि संगोष्ठी से शिक्षकों छात्रों दोनों को फायदा मिलेगा। विशिष्ट अतिथि उपाध्यक्ष उत्तराखंड पेयजल अनुश्रवण समिति दिनेश आर्या, विधायक हल्द्वानी सुमित हृदयेश, प्रदेश अध्यक्ष संजय कुमार टम्टा तथा जिलाध्यक्ष वीरेंद्र कुमार टम्टा ने सहित कई लोगों ने बात रखी।
ये उठाईं मांगें
स्कूलों में प्रधानाचार्य, प्रधानाध्यापक, शिक्षकों की कमी दूर किए जाने, स्कूलों में पानी शौचालय, सहित बुनियादी सुविधाओं को दूर किए जाने, पदोन्नति में आरक्षण के लिए इरशाद हुसैन आयोग की रिपोर्ट को सार्वजनिक किए जाने, माता- पिता की मृत्यु पर 15 दिन का अवकाश दिए जाने, प्राथमिक एवं जूनियर स्कूलों से एलटी में समायोजित शिक्षकों को उनकी पूर्व सेवा को जोड़ते हुए चयन एवं प्रोन्नत वेतनमान दिए जाने, प्रधानाचार्य के पदों को पूर्व की तरह भरे जाने, शिक्षकों को जुडे विषयों पर अनुसूचित जाति जन जाति संगठन को को शामिल किए जाने, पुरानी पेंशन को लागू किए जाने, स्थानांतरण एक्ट को लागू किए जाने, एलटी से प्रवक्ता पद पर पदोन्नति किए जाने की मांग की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *