शिक्षा व्यवस्था को सुधारने के लिए आगे आएं शिक्षक
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार: विकासखंड नैनीडांडा के सभागार में राजकीय शिक्षकों की शैक्षिक उन्नयन गोष्ठी का आयोजन किया गया। गोष्ठी में मुख्य अतिथि जेष्ठ प्रमुख ललित मोहन पटवाल ने कहा कि प्रदेश शैक्षणिक व्यवस्थाओं में सुधार के लिए शिक्षकों को महत्वपूर्ण भूमिका निभानी होगी।
शिक्षाविद जंग बहादुर सिंह ने कहा कि शिक्षक समाज का निर्माता होता है इसलिए उन्हें बेहतर शैक्षिक माहौल बनाने में अपना पूरा सहयोग करना चाहिए। नवनियुक्त खंड शिक्षा अधिकारी अभिषेक शुक्ला ने शिक्षकों का आह्वान किया कि वे अपने कर्तव्यों का पालन ईमानदारी से करें। दूसरे सत्र में निर्वाचन अधिकारी नारायण दत्त शर्मा की देखरेख में नवीन कार्यकारिणी का गठन किया गया जिसमें शिशिर नेगी अध्यक्ष, सुखदेव सिंह रावत मंत्री, मोहन गोस्वामी उपाध्यक्ष, महिला उपाध्यक्ष संगीता ध्यानी, मनमोहन सिंह संयुक्त मंत्री, संयुक्त मंत्री महिला इंदू पटवाल और मुकेश चंद्र आय व्यय निरीक्षक निर्विरोध चुने गए। इस अवसर पर जितेंद्र देवरिया, प्रवीण ध्यानी, चंद्रमोहन ध्यानी, कुलदीप नेगी, रतन सिंह रावत, रेखा देवी, धर्मेंद्र नेगी सहित बड़ी संख्या में शिक्षक उपस्थित रहे।