शिक्षण कौशल में सुधार को प्रयासरत रहें शिक्षक
पिथौरागढ़)। नगर के मल्लिकार्जुन ग्रुप अफ स्कूल्स में नए शिक्षण सत्र को लेकर दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम हुआ। शुक्रवार को कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय के चेयरपर्सन रचना जोशी, निदेशक रुद्राक्ष जोशी ने किया। दिल्ली से यहां पहुंचे सेवानिवृत्त प्रशसनिक अधिकारी व लाइफ कोच संजीव पांडे ने छात्र-छात्राओं और शिक्षकों को शिक्षा के क्षेत्र में हो रहे बदलावों से रूबरू कराया। उन्होंने कहा कि प्रत्येक शिक्षक को शिक्षण कौशल में निरंतर सुधार करने की कोशिश करनी चाहिए। उन्होंने छात्र-छात्राओं और शिक्षकों को शिक्षा के क्षेत्र में आ रही कठिनाईयों और चुनौतियों से निपटने के टिप्स भी दिए। यहां पूर्व जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी राकेश जोशी, प्रधानाचार्य राजेशवरी शर्मा, उप प्रधानाचार्य दीप्ती भट्ट, अनीता कुंवर आदि मौजूद रहे।