शिक्षकों ने दिया धरना, हड़ताल करने की दी चेतावनी
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी : राजकीय शिक्षक संघ ने प्रांतीय नेतृत्व के आह्वान पर धरना दिया। इस दौरान संघ के पदाधिकारियों ने जल्द ही उनकी मांग जल्द पूरी करने की मांग की। कहा कि जल्द ही मांगें पूरी नहीं होने पर चरणबद्ध आंदोलन जारी रहेगा। इस दौरान जिलामंत्री बिजेंद्र सिंह रावत ने कहा कि जल्द ही मांगें पूरी नहीं होने पर शिक्षक हड़ताल जैसे कदम उठाने को मजबूर होंगे।
सोमवार को पौड़ी में शिक्षकों ने अपने पूर्व घोषित कार्यक्रम के तहत शिक्षा विभाग में एक दिवसीय धरना दिया। इस दौरान संघ के जिलाध्यक्ष बलराज सिंह गुसांई ने कहा कि बीती 4 अगस्त को संघ के पदाधिकारियों, शिक्षामंत्री व विभागीय अधिकारियों के बीच 35 सूत्रीय मांगों के हल को लेकर सहमति बनी थी, लेकिन दो महीने बीतने के बाद एक भी मांग पर विचार व समाधान नहीं हो पाया है। जिसके चलते संघ को विवश होकर आंदोलन के लिए बाध्य होना पड़ रहा है। कहा कि प्रांतीय नेतृत्व के आह्वान पर चरणबद्ध आंदोलन जारी रहेगा। जिला संरक्षक जयदीप रावत ने कहा कि शिक्षकों की पदोन्नति जैसी मांग भी पिछले लंबे समय से पूरी नहीं हो पा रही है। इस मौके पर मनोज काला, राजेश भटट, आशीष खर्कवाल, रीना रावत, मेहरबान भंडारी, हरदीप रावत, भारत बुटोला, भवान सिंह नेगी, रघुराज चौहान, सत्येंद्र चमोली, पदमेंद्र रौथाण, रतन रावत, राकेश भारती, देवेंद्र बिष्ट, सुमन भट्ट, संजय रावत, सुखदेव रावत आदि शामिल रहे।