शिक्षक ले रहे बुनियादी साक्षरता एवं संख्या ज्ञान का प्रशिक्षण
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी : पोखड़ा ब्लाक के सीआरसी सेंटर देवराजखाल में एसएमएल पर बुनियादी साक्षरता एवं संख्या ज्ञान को लेकर छ: दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन किया जा रहा है। प्रशिक्षण में बुनियादी साक्षरता एवं संख्या ज्ञान का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। कार्यक्रम में प्राथमिक विद्यालय नाई, मालकोट, दमदेवल, वडगांव, महादेवसैन आदि स्कूलों के प्रधानाध्यापक भाग ले रहे हैं।
सीआरसी सेंटर में चल रहे इस प्रशिक्षण में पोखड़ा ब्लाक के अलग-अलग स्कूलों के शिक्षक हिस्सा ले रहे है। कार्यक्रम के नोडल अधिकारी एवं राइंका चौबटटाखाल के प्रधानाचार्य अरूण थपलियाल ने बताया कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति के तहत यह कार्यक्रम चलाया जा रहा है। जिसमें 3 से 9 वर्ष के बच्चों के लिए संख्या ज्ञान में उनको निपुण बनाना है। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य बच्चों के प्राथमिक स्तर के शुरूवाती दौर को सुधारना है। इस मौके पर नाजिया प्रवीन, राधा रावत, राजेंद्र रावत, हरेंद्र नेगी आदि शिक्षक मौजूद रहे।