पदोन्नति न होने पर शिक्षकों ने बांधी काली पट्टी
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार: राजकीय शिक्षक संघ जनपद शाखा पौड़ी के आह्वान पर लंबे समय से प्रधानाचार्य व प्रवक्ता पदों पर पदोन्नति न होने से शुक्रवार को जनपद के समस्त शिक्षकों ने बाहों में काली पट्टी बांधकर सरकार के विरुद्ध विरोध दर्ज करते हुए शिक्षण कार्य किया।
संघ के पूर्व जिला मंत्री मनमोहन बताया कि लंबे समय से प्रदेश के अधिकांश विद्यालय प्रधानाचार्य व प्रवक्ता विहीन है जिसके कारण शिक्षण कार्य प्रभावित हो रहा है, साथ ही शिक्षा का स्तर भी गिरता जा रहा है। प्रभारी प्रधानाचार्य शिक्षण कार्य के साथ-साथ विद्यालय प्रभार एवं लिपिक का कार्य भी संभाले हुए हैं। संगठन लगातार शिक्षकों की पदोन्नति की मांग कर रहा है, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हो रही है। कुछ समय पहले पौड़ी में जनपद कार्यकारिणी की बैठक में सर्व सहमति से लिए गए निर्णय के अनुसार जनपद के सभी शाखाओं में प्रधानाचार्य एवं प्रवक्ता पदों पर पदोन्नति न करने एवं सीधी भर्ती से प्रधानाचार्य पदों को भरे जाने का विरोध करते हुए शुक्रवार को शिक्षकों ने बाहों में काली पट्टी बांधकर सरकार के खिलाफ विरोध दर्ज किया। विरोध दर्ज करने वालों में विजेंदर तोमर, संजय रावत, मुकेश रावत, डबल सिंह रावत, धीरेंद्र सिंह रावत, आशीष खर्कवाल, परितोष रावत, हरीश जोशी, पूर्णचंद्र धूलिया, संदीप बिष्ट, सुरेश बिष्ट और विनोद पंत आदि शिक्षक शामिल थे।