शिक्षकों ने लिया समाज को नशा मुक्त बनाने का संकल्प
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय के शिक्षकों ने समाज को नशा मुक्त बनाने का संकल्प लिया है। कहा कि समाज को बेहतर दिशा में ले जाने के लिए हम सभी को एकजुट होकर कार्य करना होगा।
राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय कोटद्वार में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। प्राचार्य जानकी पंवार ने कहा कि नशा एक सामाजिक बुराई है। समाज को नशा मुक्त बनाने के लिए हमें गंभीरता से कार्य करना होगा। वर्तमान में नशे की प्रवृत्ति युवाओं के जीवन को बर्बाद कर रही है। अभिभावकों को भी अपने बच्चों पर ध्यान देना होगा। कहा कि विभिन्न प्रकार के जागरूकता कार्यक्रमों के माध्यम से नशे की प्रवृत्ति को रोका जा सकता है। इस मौके पर राष्ट्रीय सेवा योजना के वरिष्ठ कार्यक्रम अधिकारी डा. संतोष कुमार गुप्ता, बीएड विभाग के प्राध्यापक डा. अमित कुमार जायसवाल, डा. ऋचा जैन, डा. प्रियंका अग्रवाल आदि मौजूद रहे।