शिक्षक संघ ने की प्रधानाचार्य पदों पर शत प्रतिशत पदोन्नति की मांग
राजकीय शिक्षक संघ के प्रतिनिधियों ने दिया गढ़वाल सांसद को ज्ञापन
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार: सरकारी विद्यालयों में प्रधानाचार्य पदों पर शत प्रतिशत पदोन्नति की मांग को लेकर राजकीय शिक्षक संघ ने गढ़वाल सांसद तीरथ सिंह रावत को ज्ञापन दिया। कहा कि प्रदेश के सरकारी विद्यालयों में बेहतर शिक्षा व्यवस्था के लिए जल्द ही इस ओर ध्यान दिया जाना चाहिए।
संगठन के पूर्व जिला मंत्री मनमोहन सिंह चौहान ने बताया कि कई वर्षों से प्रदेश के लगभग 80 प्रतिशतन विद्यालय प्रधानाचार्य विहीन हैं, जिसके कारण राजकीय विद्यालयों में शिक्षण कार्य प्रभावित हो रहे हैं। सभी विद्यालयों में वरिष्ठ शिक्षक ही प्रभारी प्रधानाचार्य व लिपिक का दायित्व संभाल रहे हैं। प्रभारी प्रधानाचार्य को वित्तीय अधिकारी नहीं है। ऐसे में कई विकास खंडों में प्रभारी प्रधानाचार्य को वित्तीय कार्यों के लिए आहरण वितरण अधिकारियों के चक्कर काटने को मजबूर हैं। कहा कि पूर्व सेवा नियमावलियों के तहत प्रधानाचार्य/ प्रधानाध्यापक के सभी रिक्त पदों पर शिक्षकों की शत प्रतिशत पदोन्नति की जानी चाहिए। इससे शिक्षा व्यवस्था में भी काफी सुधार होगा। इस मौके पर मुकेश रावत, पद्मेश बुड़ाकोटी, सादर सिंह रावत, भारत सिंह नेगी, जयकृत नेगी, खुशेंद्र मेंदोला, दीपक नौटियाल, शैलेंद्र पांथरी, जयकृत नेगी, अनूप नेगी, पूरन चंद्र धूलिया, संतोष नेगी, सतपाल सिंह चौहान, सतीश चौहान आदि मौजूद रहे।