जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : जूनियर हाई स्कूल (पूमा) शिक्षक संघ की ओर से 13 अगस्त से जिला स्तरीय शैक्षिक उन्नयन गोष्ठी व त्रैवार्षिक जिला अधिवेशन का आयोजन किया जाएगा। जानकारी देते हुए संघ के अध्यक्ष भगत सिंह भंडारी व वरिष्ठ उपाध्यक्ष भोपाल सिंह रावत ने बताया कि अधिवेशन में संघ की नवीन कार्यकारणी का गठन किया जाएगा। साथ ही शिक्षा व्यवस्थाओं को बेहतर बनाने के लिए भी चर्चा होगी। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूडी भूषण रहेंगी।