अग्निवरों के शैक्षिक दस्तावेजों की जांच करेंगे शिक्षक
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार: 19 अगस्त से कोटद्वार के विक्टोरिया क्रास विजेता गबर सिंह कैंप में होने वाली अग्निवीर सेना भर्ती रैली के लिए शिक्षकों ने कमर कस ली है। शिक्षकों को भर्ती रैली के दौरान अभ्यर्थियों के शैक्षिक व अन्य दस्तावेजों की जांच का कार्य दिया गया है।
कोटद्वार में शुरू होने वाली भर्ती रैली के लिए जहां सरकारी तंत्र पूरी तरह मुस्तैद है, वहीं पहली बार भर्ती रैली में शिक्षकों की टीम रैली में आने वाले अभ्यर्थियों के दस्तावेजों की जांच करेंगे। खंड शिक्षा अधिकारी अयाजुद्दीन ने बताया कि प्रशासन की ओर से रैली के दौरान दस्तावेजों की जांच के लिए शिक्षकों को तैनात किए जाने के निर्देश दिए गए हैं। बताया कि जारी निर्देशों के आधार पर विकासखंड दुगड्डा से दस शिक्षकों के दल को भर्ती रैली में दस्तावेजों की जांच के लिए तैनात किया गया है। साथ ही दस शिक्षकों की अतिरिक्त के रूप में रैली स्थल पर तैनाती की गई है। ताकि चक्रीय क्रम में दस्तावेजों की जांच की जा सके।