देहरादून। सरकारी स्कूलों के एलटी कैडर शिक्षकों के अंतरमंडलीय तबादले की प्रक्रिया शुरू हो गई। आवेदन करने वाले एलटी कैडर शिक्षकों को अपनी सुगम और दुर्गम क्षेत्र की सेवाओं का ब्योरा भी आवेदन के साथ देना होगा। हर स्कूल के प्रधानाचार्य शिक्षक की सेवाओं के सर्टिफिकेट को प्रमाणित करेंगे। यदि किसी भी तथ्य में कमी पाई जाती है तो उसकी पूरी जिम्मेदारी प्रधानाचार्य की ही होगी। काउंसलिंग 30 और 31 जनवरी को देहरादून के नालापानी स्थित इंटर कालेज में होगी। माध्यमिक शिक्षा निदेशक डॉ. एसबी जोशी ने दोनों मंडलीय अपर निदेशकों को नियमानुसार जल्द से जल्द से सभी औपचारिकताओं को पूरा करने के निर्देश दिए हैं।
मालूम हो कि 31 मई 2024 तक एक मंडल में एलटी शिक्षक के रूप में पांच साल की सेवा पूरी कर चुके शिक्षक ही अंतरमंडलीय तबादले के पात्र होंगे। इससे कम अवधि वाले शिक्षकों का इस प्रक्रिया में शामिल नहीं किया जाएगा। वर्तमान तबादलों में करीब 400 शिक्षकों को तबादलों का लाभ मिल सकता है।
राजकीय शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष राम सिंह चौहान और प्रदेश महामंत्री रमेश पैन्यूली ने कहा कि तबादला प्रक्रिया के दौरान तैनाती पर निर्णय लेते वक्त गंभीर रूप से बीमार शिक्षकों को तबादला ऐक्ट के प्रावधानों के अनुसार लाभ दिया जाए। उन्होंने निदेशक से अनुरोध किया मंडल स्तर पर शुरूआती औपचारिकताओं केा जल्द पूरा कर लिया जाए, जिससे काउंसलिंग को समय पर पूरा किया जा सके।