शिक्षक करेंगे आयुष्मान कार्ड बनाने में मदद
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी : स्वास्थ्य विभाग की ओर से गांव-गांव जाकर लोगों के आयुष्मान कार्ड बनाए जायेगें। इस कार्य में स्वास्थ्य विभाग शिक्षा विभाग की मदद लेगा। इस कार्य में स्वास्थ्य के 173 सामुदायिक स्वास्थ्य अफसर भी सहायता करेंगे।
एसीएमओ डॉ. रमेश कुंवर ने बताया कि जिले के सभी 1183 राजस्व गांवों में पहुंचकर आयुष्मान कार्ड बनाए जाएंगे। लोगों की आवश्यकता के अनुसार आधार कार्ड भी अपग्रेड और नए बनाए जा सकेंगे। बताया कि इस कार्य के लिए शिक्षा विभाग से मदद ली जा रही है। जिसमें स्वास्थ्य विभाग की आरबीएसके टीम शिक्षकों को आयुष्मान कार्ड की जरूरी जानकारियां देगी। इसके बाद शिक्षक ही अपने स्कूल और आसपास के बच्चों के कार्ड ऑनलाइन बना पाएंगे। गूगल प्ले-स्टोर से आयुष्मान कार्ड ऐप को डाउनलोड करके भी मोबाइल से इसे बनाया जा सकता है। बताया कि इस कार्य में स्वास्थ्य के 173 सामुदायिक स्वास्थ्य अफसर भी सहायता करेंगे। यह कार्यक्रम जिले के सभी स्कूलों में संचालित होगा।