बेहतर शिक्षा व्यवस्था के लिए कार्य कर रहे शिक्षक
विकासखंड रिखणीखाल के राजकीय माध्यमिक विद्यालय के शिक्षकों की शैक्षिक उन्नयन गोष्ठी संपन्न
राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कांडा में आयोजित की गई शैक्षिक उन्नयन गोष्ठी
जयन्त प्रतिनिधि ।
राजकीय शिक्षक संघ जनपद शाखा पौड़ी एवं विकास स्तरीय संगठन की ओर से आयोजित शैक्षिक उन्नयन गोष्ठी संपन्न हो गई है। इस दौरान शिक्षकों ने बेहतर शिक्षा व्यवस्था बनाने का संकल्प लिया।
राजकीय शिक्षक संघ जनपद शाखा पौड़ी एवं विकास स्तरीय संगठन के संयुक्त तत्वधान में राजकीय माध्यमिक विद्यालय के शिक्षकों की शैक्षिक उन्नयन गोष्ठी हाई स्कूल काडा में आयोजित की गई। कार्यक्रम का शुभारंभ प्रभारी खंड शिक्षा अधिकारी शैलेंद्र कुमार डुकलान द्वारा दीप प्रज्वलित के साथ क्या गया, इस अवसर पर हाई स्कूल कांडा की छात्राओं के द्वारा सरस्वती वंदन एवं स्वागत गीत प्रस्तुत की किए गए, प्रथम सत्र शैक्षिक उन्नयन गोष्ठी में सोहन लाल शाह, शैलजा जोशी ,संजय ध्यानी ,बिरेंद्र प्रसाद कोहली, यतेद्र खंतवाल ने नई शिक्षा नीति पर अपने विचार रखे। कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित प्रभारी खंड शिक्षा अधिकारी शैलेंद्र कुमार दुकलान ने शिक्षकों का आह्वान किया है कि अपने अधिकारों के साथ साथ कार्य दायित्वों का निर्वहन जिम्मेदारी से करना होगा जिससे शैक्षणिक व्यवस्थाओं में और अधिक सुधार आ सके। इस अवसर पर विकासखंड के सभी प्रभारी प्रधानाचार्य को ब्लॉक शाखा द्वारा सम्मानित किया गया। जिला मंत्री मनमोहन सिंह चौहान ने संगठन व शिक्षकों के विभिन्न प्रकरणों पर की गई। कार्रवाई से शिक्षकों को अवगत किया गया, जिला अध्यक्ष जयदीप रावत ने कहा कि संगठन की मजबूती के लिए सभी शिक्षकों का सदस्य ग्रहण किया जाना आवश्यक है जिससे अधिकारियों के सम्मुख संगठन अपनी बात रख सके। कार्यक्रम के दूसरे सत्र में निर्वाचन अधिकारी शैलेंद्र कुमार दुकलान के देखरेख में विकासखंड स्तर के लिए नवीन कार्यकारिणी का निर्विरोध चयन किया गया जिसमें ब्लॉक अध्यक्ष ऋषिपाल सिंह रावत, उपाध्यक्ष जय नारायण राजपूत, महिला उपाध्यक्ष -शैलजा जोशी, मंत्री- जितेंद्र नवानी, संयुक्त मंत्री पुरुष -संजीव कुमार, संयुक्त मंत्री- महिला कंचन रावत आय व्यय निरीक्षक-का चयन किया गया। तथा निर्वाचन के उपरांत कार्यकारिणी के नवीन सदस्यों को प्रांतीय उपाध्यक्ष मुकेश बहुगुणा द्वारा शपथ दिलाई गई। इस अवसर पर मुकेश बहुगुणा, जिला अध्यक्ष जयदीप रावत, मंत्री मनमोहन सिंह चौहान, ब्लॉक अध्यक्ष विनोद कनेरिया, मंत्री अमरनाथ नैथानी, महावीर सिंह रावत अनिल डबराल अवनीश नेगी देव सिंह रावत सुलवीर सिंह, नवीन सिंह नरेंद्र सिंह, दीपक सिंह रावत, अब्बल सिंह रावत, विजेंद्र बिष्ट , भगवान सिंह नेगी, परितोष रावत, आशीष खर्कवाल पूरन सिंह नेगी ,मनोज काला, संजय रावत, आदि उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन अमरनाथ नैथानी ने किया।