श्रीनगर गढ़वाल : स्काईविन सोसायटी के अध्यक्ष डॉ. मनोज परमार और सचिव डॉ. दिनेश भट्ट ने राजकीय प्राथमिक विद्यालय, गडाकोट, टिहरी के कक्षा एक से पांच तक के निर्धन छात्र-छात्राओं को शिक्षण सामग्री वितरित की। स्काईविन सोसायटी उत्तराखंड राज्य के विभिन्न क्षेत्रों शिक्षा, पर्यावरण संरक्षण, महिलाओं तथा युवाओं के उत्थान के लिए विभिन्न विकास गतिविधियों पर कार्य कर रही है। डॉ. मनोज परमार ने बताया कि संस्था का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों में कार्यरत महिला मंगल दल, युवक मंगल दल, ग्राम पंचायत एवं स्वैच्छिक संस्थाओं के साथ सहयोग करना एवं उन्हें सबल बनाना है। इस मौके पर कोषाध्यक्ष संजय थपलियाल, सह सचिव प्रतिभा रावत, सहायक अध्यापिका सुनीता, छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे। (एजेंसी)